पटनाःबिहार में शनिवार को कोरोना के 983 नए मामले सामने आए. बता दें कि कई महिने बाद बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 1,86,690 पहुंच गई है. जबकि बिहार में कोरोना के 11,982 एक्टिव केस रह गए हैं.
नए मामलों में पटना से 207, पूर्णिया में 51, सुपौल में 38, औरंगाबाद में 35,भागलपुर में 35,मुजफ्फरपुर में 33 नये केस मिले हैं. जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में शनिवार को कोरोना के 1,431 नए मामले सामने आए थे.
कुल 1,73,795 संक्रमित हुए स्वस्थ
शनिवार को 1,497 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,73,795 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 93.09 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13, 415 सक्रिय मरीज हैं.
अबतक 75,93,645 नमूनों की हुई जांच
शनिवार को राज्य में 86,996 नमूनों की जांच की गई. इस तरह प्रदेश में अबतक 75,93,645 नमूनों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अबतक 912 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.