पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी मुख्यालय से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर भगवानगंज पंचायत के खनपुरा महादलित बस्ती में तकरीबन 200 राशन कार्ड धारी हैं. लेकिन इन राशन कार्ड धारकों को पीडीएस डीलर एक साल से राशन नहीं (Corruption In Distribution Of Ration) दे रहा है. जब पीड़ित लोग राशन नहीं देने का विरोध करते हैं, तो इन्हें धमकाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने पीडीएस डीलर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest In Masaurhi) किया.
यह भी पढ़ें:BPSC 67वीं PT : परसेंटाइल सिस्टम के विरोध में पटना के सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी
200 परिवार राशन नहीं मिलने से प्रभावित:सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में जन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के माध्यम से राशन का वितरण करती है. बावजूद इसके भगवानगंज पंचायत के खनपुरा के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इस महादलित बस्ती में 200 परिवार रहते हैं, जो राशन नहीं मिलने से परेशान है. लोगों इसकी शिकायत अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी की, लेकिन कोई सकारात्मक नजीता नहीं निकला. ऐसे में वे अब इस मामले को लेकर सड़क पर उतर गए और सरकार से मामले की जांच की गुहार लगायी है.