पटना:कोरोना महामारी के समय में जान हथेली पर रखकर काम करने वाले कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया गया. यह सम्मान युवा मोर्चा की ओर से दिया गया. इस तरह से सम्मानित कर इन कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया गया है.
पटना में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
राजधानी में दिन रात काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को युवा मोर्चा की ओर से सम्मानित किया गया है. इस तरह से सम्मानित कर इन कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया गया है.
बता दें कि इस महामारी के समय में कोरोना योद्धा डॉकाटर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और मीडिया कर्मी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं. इसी कारण से इनको सम्मानित किया गया है. कोरोना को लेकर सरकार जहां लोगों के लिए काम कर रही है. वहीं, ये कोरोना योद्धा लोगों को बचाने और जागरूक करने में लगे हैं.
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 8 सौ पार
इस कोरोना महामारी के समय में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. बिहार में मंगलवार को 29 नए कोरोना के मामाले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 830 पहुंच गया है.