पटनाः राजधानी स्थित एम्स में रविवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःअमित शाह का फोन आने पर मुकेश सहनी ने लिया यू-टर्न! सोमवार को MLC के लिए करेंगे नामांकन
पटनाः राजधानी स्थित एम्स में रविवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःअमित शाह का फोन आने पर मुकेश सहनी ने लिया यू-टर्न! सोमवार को MLC के लिए करेंगे नामांकन
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर ने की पुष्टि
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में इलाज के दौरान दरभंगा निवासी 72 वर्षीय अमरेंद्र कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें पटना, बेगूसराय, सिवान, गया, कोइलवर और भोजपुर के मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
एम्स में 123 ऐक्टिव केस
रविवार को 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल में फिलहाल 123 कोरोना मरीजों भर्ती हैं. जिनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है. बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई. जिससे लोगों में उम्मीद की किरण जगी है.