पटनाःबिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 27 हजार को पार गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगे हैं. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि उनका कोरोना सैंपल 5 जुलाई को लिया गया लेकिन, उन्हें अबतक उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है.
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, 'मेरा कोरोना जांच के लिए नमूना भी पटना सिविल सर्जन द्वारा 5 जुलाई को भेजी गई एक टीम ने लिया था. मुझे बताया गया था कि मुझे एक या दो दिन में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी, लेकिन अभी तक मुझे जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. 5 जुलाई से अबतक मैं लगभग 5,000 लोगों से मिला हूं.'
एक जुलाई को शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे सभी
बता दें कि एक जुलाई को विधानपरिषद चुनाव में जीते 9 प्रत्याशियों जदयू के गुलाम गौस, भीष्म सहनी, कुमुद वर्मा, भाजपा के सम्राट चौधरी व संजय मयूख, राजद के सुनील सिंह, फारुख शेख व रामबली सिंह और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह ने शपथ ली थी. इसके बाद बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके डायरेक्ट संपर्क में आने वाले 40 लोगों का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया था.
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का बयान बिहार में रिकवरी दर घटकर 62.91 फीसदी
बिहार में कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 18 दिनों में राज्य में कोरोना के 15 हजार नए मरीज सामने आए हैं. राजधानी में पटना में हालात गंभीर बने हुए हैं. नए मामलों में से सबसे ज्यादा 196 केस पटना में ही मिले हैं. इस बीच, साथ ही राज्य में संक्रमण से रिकवरी दर में भी गिरावट आ रही है. बिहार में रिकवरी दर घटकर 62.91 फीसदी हो गई है.