पटना: कोरोना महामारी को देखते हुए आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार आकस्मिकता निधि को 8 हजार 732 करोड़ किया गया. अब तक इस मद में 350 करोड़ था. कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया. इस निधि से आधी राशि आपदा विभाग द्वारा दिया जायेग.
कोरोना का बजट पर असर: इमरजेंसी फंड को बढ़ाकर किया गया 8732 करोड़
कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार आकस्मिकता निधि को बढ़ाकर 8 हजार 732 करोड़ किया गया है.
bihar Cabinet Meeting
ये भी पढ़ें:आकस्मिकता निधि का दुरुपयोग कर रही नीतीश सरकार, आपदा से अधिक अन्य मदों में खर्च
कैबिनेट की बैठक में इन एजेंडों पर लगी मुहर:
- राज्य की महिलाओं के बीच उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई.
- राज्य के युवाओं के बीच उद्यमिता और स्वरोजगार बढ़ावा के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई.
- नालंदा जिला के राजगीर नेचर सफारी में ओपी का सृजन किया जाएगा. इसके संचालन के लिए 96 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.
- राज्य के सर्किट हाउस और सरकारी गेस्ट हाउस ने 151 रसोइया के पदों के सृजन की स्वीकृति दी.
- बिहार प्रशासनिक सेवा के तत्कालीन वरीय उप समाहर्ता सीतामढ़ी नरेंद्र नाथ को सेवा से बर्खास्त किया गया.