पटना:रूपौली प्रखंड क्षेत्र में नॉर्थ बिहार विद्युत आपूर्ति अपने बकाया भुगतान को लेकर बकाएदार उपभोक्ताओं से वसूली या फिर उनका कनेक्शन काट रहे हैं. इसी कड़ी में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आदित्य कुमार अपने लाइन मैन राकेश कुमार सिंह और आकाश कुमार के साथ लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत में बीते कुछ महीनों से लम्बित बिजली बिल भुगतान नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया. इस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
पटना: बिजली बिल जमा नहीं करने पर कटा उपभोक्ताओं का कनेक्शन
कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अनुसार लंबित बिल भुगतान को लेकर लोगों को कनेक्शन काटा जा रहा है, जिसमें लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के धूसर गांव में रम्भा देवी, सिफ्फल चौधरी, छट्ठू यादव, शिवनंदन यादव, मेघो देवी सहित अन्य लगभग 35 उपभोक्ता शामिल हैं.
बता दें कि इस संबंध में कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अनुसार, लंबित बिल भुगतान को लेकर लोगों को कनेक्शन काटा जा रहा है, जिसमें लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के धूसर गांव में रम्भा देवी, सिफ्फल चौधरी, छट्ठू यादव, शिवनंदन यादव, मेघो देवी सहित अन्य लगभग 35 उपभोक्ता शामिल हैं.
क्या कहते हैं कनीय अभियंता श्री कुमार
वहीं, कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता बिल भुगतान के पक्ष में हैं, तो उन्हें छोड़ दिया जा रहा है और जो बकाया बिल भुगतान से कतरा रहे हैं. उनका कनेक्शन भी काटा जा रहा है और उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है.