बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता का नीतीश सरकार पर तंज- 'पहली ऐसी सरकार है जो विपक्ष से जवाब मांगती है'

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब विपक्ष कुछ भी बोलता है तो सरकार में बैठे लोग उल्टा विपक्ष से ही सवाल पूछने लगते हैं.

patna
patna

By

Published : May 12, 2020, 10:13 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:10 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार आ रहे हैं. इस बीच मजदूर को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि सत्तापक्ष के लोग विपक्ष से हिसाब मांग रहे हैं और खुद गरीबों-मजदूरों के लिए कुछ व्यवस्था नहीं कर पा रहे.

कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ कहा कि राजद हो या कांग्रेस लगातार ये मांग करती रही है कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को बिहार लाया जाये. ये सरकार गरीबों और मजदूरों को कोई सुविधा नहीं दे पा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी लोगों के लिये कोई सुविधा नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सरकार पर आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब विपक्ष कुछ भी बोलता है तो सरकार में बैठे लोग उल्टा विपक्ष से ही सवाल पूछने लगते हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह का व्यवहार लॉकडाउन के दौरान नीतीश सरकार गरीबों-मजदूरों के साथ कर रही है, निश्चित तौर पर चुनाव के समय उन्हें यही जनता सत्ता से बेदखल करेगी.

Last Updated : May 12, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details