बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity:'कांग्रेस नीतीश कु्मार की मुहिम के साथ'..कांग्रेस MLA प्रतिमा कुमारी का बयान

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने विपक्षी एकजुटता को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी एकता बिना कांग्रेस के संभव नहीं है. कांग्रेस नीतीश कुमार की मुहिम का साथ दे रही है. इस मुहिम में वही लोग साथ नहीं आ रहे हैं, जो कांग्रेस से डरते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 4:36 PM IST

कांग्रेस विधायक का बयान

पटना:पटना कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने देश में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से पहल कर रहे हैं. उनका समर्थन कांग्रेस पार्टी शुरू से करती आ रही है. कांग्रेस के साथ जो आएंगे, उनका भी स्वागत है, जो नहीं आएंगे उनका भी स्वागत है. कांग्रेस पार्टी और विपक्षी एकता की बात रही तो कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की कल्पना करना भी बेईमानी है.

ये भी पढ़ेंःOpposition Unity: 'BJP के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को साथ आना होगा', दिल्ली में केजरीवाल से मिलकर बोले नीतीश

बिना कांग्रेस मोदी को उखाड़ना असंभव: प्रतिमा कुमारी ने कहा कि जब तक सभी दलों के लोग कांग्रेस के साथ नहीं आएंगे. तब तक मोदी को उखाड़ फेकना संभव नहीं है. ऐसा लगता है कि जो लोग मोदी जी से डरते हैं. वह कांग्रेस के साथ आने में कतराते हैं, लेकिन उन्हें भी इस समय सोचने की जरूरत है. तानशाही सरकार को कैसे उखाड़ फेंके इस पर वैसे पार्टियों को भी विचार करना चाहिए. उन्होंने ने कहा कि देश भर में विपक्षी पार्टी की एकता का चर्चा है. जनता भी चाहती है कि विपक्ष की पार्टी एकजुट हो, जिससे मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना आसान होगा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से पहल कर रहे हैं. उनका समर्थन कांग्रेस पार्टी शुरू से करती आ रही है. कांग्रेस के साथ जो आएंगे, उनका भी स्वागत है, जो नहीं आएंगे उनका भी स्वागत है. कांग्रेस पार्टी और विपक्षी एकता की बात रही तो कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की कल्पना करना भी बेईमानी है"- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस

बिहार के मुहिम में दम: प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिहार से मुहिम शुरू हो चुकी है. निश्चित तौर पर यह आगे बढ़ेगा. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. हम मानते हैं कि बिहार के मुहिम में काफी दम होता है ये कई बार देखने को मिला है और हमें उम्मीद है की देश की जनता जिस आस में है. उसको विभिन्न दल एक मंच पर आकर पूरा करेंगे और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details