पटना: कांग्रेस और आरजेडी भले ही महागठबंधन में एक साथ हो लेकिन मंगल पांडे के इस्तीफे पर दोनों की राय अलग-अलग है. एक तरफ जहां आरजेडी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा मांग रही है तो वहीं कांग्रेस मंगल पांडे के बचाव में आ गई है. कांग्रेस का कहना है कि बिहार में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सिर्फ मंगल पांडे जिम्मेदार नहीं हैं. इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
नीतीश कुमार दें इस्तीफा
कांग्रेस के विधायक प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मंगल पांडे तो कुछ सालों से स्वास्थ्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो 14 सालों से बिहार में सरकार चला रहे हैं. बिहार में हुए बच्चों की मौत के लिए सबसे ज्यादा सूबे के मुखिया जिम्मेदार हैं. इसलिए मंगल पांडे के बजाय नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए.
बयान देते कांग्रेस के विधायक प्रेमचंद्र मिश्रा लीची उद्योग के खिलाफ सरकार कर रही साजिश
केंद्र के स्वास्थ्य राज्य मंत्री की ओर से लीची को बीमारी के लिए दोष देने पर प्रेमचंद मिश्रा ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर मुजफ्फरपुर में बच्चे लीची खाने से मरे हैं तो गया और बिहार के अन्य जिलों में बच्चों की मौत कैसे हुई? इसका जवाब स्वास्थ्य राज्यमंत्री को देना चाहिए. ये लोग लीची उद्योग के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
विपक्ष सरकार की खोल रहा पोल
प्रेमचंद मिश्रा ने आरोप लगाया कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है. पिछले दो दिनों से जब भी वह कुछ बोलते हैं तो उन्हें चुप करा दिया जाता है. अब तो मीडिया को भी विपक्ष की तरफ जाने से रोक दिया गया है. सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि अब सरकार की पोल खुल रही है, इसलिए मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है.