बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का विधानसभा मार्च, बंद पड़े चीनी और पेपर मिल चालू करने की मांग

कांग्रेस के मुताबिक कांग्रेस के शासनकाल में किसानों से जुड़े उद्योग धंधे थे. लेकिन वर्तमान में कोई भी कल कारखाना चालू नहीं है. खुले हुए कल कारखानों को भी बंद कर दिया गया. जिससे बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

patna
कांग्रेस का विधानसभा मार्च

By

Published : Nov 27, 2019, 4:53 PM IST

पटनाः बिहार में बंद पड़े कल कारखाने और किसानों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ने राजभवन मार्च निकाला. जिसे पुलिस ने जेपी गोलंबर पर ही रोक दिया. वहीं, किसानों की हालत पर नीतीश सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस पार्टी ने सीएम पर जमकर हमला बोला.

बता दें कि पटना के वैशाली गोलंबर से दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव करने के लिए मार्च निकाला. हालांकि पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. इस मार्च का नेतृत्व कर रहे किसान प्रकोष्ठ के संयोजक विवेक शर्मा ने बताया कि बिहार में किसानों के हालात काफी खराब है. किसानों के उर्वरक और कृषि यंत्रों पर भी केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा दिया है. उन्होंने बताया कि पहले से भी जो रोजगार चल रहे थे, केंद्र सरकार ने उसे खत्म कर दिया.

कांग्रेस नेता विवेक शर्मा

ये भी पढ़ेंःजगदानंद सिंह ने संभाली RJD प्रदेश अध्यक्ष की कमान, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

चालू हो बंद पड़े मिल
कांग्रेस नेता ने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों से जुड़े उद्योग धंधे थे. लेकिन वर्तमान में कोई भी कल कारखाना चालू नहीं है. खुले हुए कल कारखानों को भी बंद कर दिया गया. जिससे बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने मांग की कि बिहार में बंद पड़े चीनी मिल और पेपर मिल को जल्द चालू करवाया जाए. वहीं, उर्वरक और कृषि यंत्रों पर लगे जीएसटी को भी केंद्र सरकार हटाए.

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

बेरोजगार युवा और किसानों की हो रही अनदेखी
गौरतलब है कि मार्च में महिलाएं, बूढ़े और किसान हाथों में कांग्रेस का झंडा थामें राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारा लगाते रहे. विधानसभा घेराव के लिए निकले प्रदर्शनकारी को प्रतिबंधित क्षेत्र में इंट्री करने से पहले ही पुलिस ने जेपी गोलंबर पर ही रोक लिया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के बाद भी किसान, युवा, बेरोजगारों की समस्या खत्म नहीं हो रही है, सिर्फ झूठे दिलासे दिलाकर वोट लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details