बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस पहले चरण में 21 उम्मीदवारों को उतारेगी मैदान में, नामों की घोषणा
कांग्रेस की ओर से 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की ओर से इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल भी दे दिया गया है.
Congress announced the names of 21 candidates in bihar assembly election
By
Published : Oct 7, 2020, 2:25 AM IST
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने उम्मीदवारों को सिंबल बांट दिए हैं.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से कुछ उम्मीदवारों को दिल्ली और कुछ को पटना में सिंबल दिया गया. बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया है. इनमें से अधिकतर उम्मीदवार 7 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.
कांग्रेस के खाते में गई इन सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
विधानसभा सीट
उम्मीदवार
कहलगांव
शुभानंद मुकेश
बिक्रम
सिद्धार्थ
बक्सर
संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी
कुटुम्बा (सु)
राजेश कुमार
औरंगाबाद
आनंद शंकर सिंह
वजीरगंज
डा. शशि शेखर
सिकन्दरा (सु)
सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी
बरबीघा
गजानन शाही उर्फ मुन्ना शाही
अमरपुर
जीतेन्द्र सिंह
लखीसराय
अमरेश कुमार अनीश
चेनारी (सु)
मुरारी गौतम
हिसुआ
नीतू सिंह
वारसलीगंज
सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह
सुलतानगंज
ललन यादव
गया टाऊन
मोहन श्रीवास्तव
बाढ़
सत्येन्द्र बहादुर
राजपुर (सु)
विश्वनाथ राम
टिकारी
अशोक गगन
करहगर
संतोष मिश्रा
गोबिन्दपुर
मो. कामरान
चैनपुर
प्रकाश कुमार सिंह
बता दें कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. 10 नवंबर को वोटों की होगी गिनती होगी. इसके साथ ही पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों यानी कि 16 जिलों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों मतलब कि 17 जिलों में मतदान होगा और तीसरे चरण में बिहार की बांकी 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.