पटना: कहा जाता है कि ईमानदारी से अगर कोई भी काम किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. इस बात को साबित कर दिखाया है पटना की रहने वाली प्रिया भारती ने. प्रिया ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है. प्रिया भारती बिहार में रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर बनने जा रही हैं, उनके पिता हलवाई हैं. प्रिया ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता सहित पूरे राजधानी का नाम रौशन किया है.
गरीबी पढ़ाई में नहीं बनी बाधा: प्रिया भारती ने बताया कि उन्होंने गरीबी देखी है लेकिन गरीबी उनकी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनी. जिसका नतीजा है कि आज उन्होंने बीपीएससी 67 वीं फाइनल पास कर आरडीओ का पद हासिल किया है. प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार वालों को दिया है. कहा कि उनकी हौसला अफजाई का नतीजा है कि आज वो इस मुकाम तक पहुंची हैं.
अपने माता-पिता के साथ प्रिया "सबसे ज्यादा मोबाइल के ई-लर्निंग प्लेटफॉर्मस और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. कहा कि सोशल मीडिया का अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं."- प्रिया भारती, बीपीएससी टॉपर
शुरू से ही पढ़ने में थी तेज: प्रिया भारती की मां आशा कुमारी ने कहा कि मेरी चार बेटियां हैं, चारों शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज हैं. तीसरी बेटी प्रिया भारती आरडीओ बनी है मुझे काफी खुशी मिल रही है. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते बेटी को पढ़ना बड़ी जिम्मेदारी होती है. कहा कि मेरे घर परिवार में बेटियों को हर तरीके से सपोर्ट किया गया, इसी का परिणाम है कि आज मेरी तीन बेटियां सरकारी नौकरी में है.
प्रिया को मिठाई खिलाती उनके मां-पिता प्रिया भारती के पिता ने क्या कहा: प्रिया के पिता उमेश कुमार हलवाई हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी बेटियों को बेटे की नजर से देखा. मेरी चार बेटियां और एक बेटा है. पहली बेटी लवली गुप्ता सरकारी विभाग में डीआरडीओ है, दूसरी बेटी कंचन गुप्ता पंचायत सचिव है, तीसरी बेटी प्रिया भारती आरडीओ बनी है और चौथी बेटी और बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है. उम्मीद है कि उनकी भी बहुत जल्द नौकरी लग जाएगी.
पढ़ें:BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू