बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैयद वली रहमानी के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना

पटना के पारस अस्पताल में अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक तीन दिनों से पटना में उनका इलाज चल रहा था. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 3, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 8:14 PM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने भी शोक व्यक्त करते हुए इसे बिहार के लिए बड़ी क्षति बताया है. सीएम ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना के पारस अस्पताल में अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी का निधन

सीएम नीतीश ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी के इंतकाल की खबर से बहुत दुखी हूं. उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें.

हारून रशीद, पूर्व कार्यकारी सभापति, विधान परिषद

ये भी पढ़ें-PMCH में मरीज की मौत पर हंगामा, गार्ड ने की परिजनों की पिटाई

हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव, खानकाह-ए-रहमानिया मुंगेर के सज्जादानशीं, रहमानी 30 के संस्थापक और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे.

Last Updated : Apr 3, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details