पटना:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है. बिहार के राजभवन में उनके मरणोपरांत शोक सभा आयोजित की गई. जहां राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राजभवन में शोक सभा का आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने दी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. बिहार के राजभवन में सोमवार को उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.
इस दौरान राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शोक सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी भारत माता के सच्चे सपूत थे.
'प्रणब मुखर्जी का निधन अपूरणीय क्षति'
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि प्रणब मुखर्जी विद्वान और विख्यात अर्थशास्त्री थे. वे भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे. उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. बता दें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली स्थित सेना के आर आर अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. मुखर्जी की मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. वह कोरोना से संक्रमित भी पाए गए थे, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.