बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार वासियों पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली CM केजरीवाल पर केस दर्ज

दिल्ली सीएम ने एक हॉस्पिटल की नींव रखने के दौरान कहा था कि दिल्ली के लोगों के लिए उनकी सरकार ने काफी हॉस्पिटल बनवाए हैं. लेकिन बाहरी लोग यहां फ्री में इलाज कराने आते हैं. वहीं, उन्होंने बिहार के लोगों को लेकर भी बयानबाजी की.

complaint-filed-against-arvind-kejriwal-for-statement-on-bihar

By

Published : Sep 30, 2019, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/पटना: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बिहार के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर केस दर्ज कराया गया है. दिल्ली वासियों का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने अपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट कटा कर दिल्ली आते हैं. इसके बाद 5 लाख का फ्री ऑपरेशन करा बिहार लौट जाते हैं.

दिल्ली सीएम के दिए गए बयान को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस शिकायत में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.रविवार को मंगोल पुरी एस-ब्लॉक में ट्रॉमा सेंटर की नींव रखी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नींव रखने के लिए यहां पहुंचे थे. आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट कटा कर दिल्ली आते हैं और यहां पर पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त करवाते हैं.' उनके इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन्हें घेर रहा है.

क्या बोले केजरीवाल

किसने दर्ज करायी शिकायत...
भारतीय जनता पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा की तरफ से अभिषेक दुबे ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अभिषेक दुबे का कहना है कि यह बयान बिहार के लोगों का अपमान करता है. ये पूर्वांचल के लोगों का अपमान है.

अभिषेक दुबे ने शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री पहले भी अपने बयान से पूर्वांचल तथा बिहार के लोगों का अपमान कर चुके हैं. इसलिए उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से मुख्यमंत्री के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details