नई दिल्ली/पटना: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बिहार के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर केस दर्ज कराया गया है. दिल्ली वासियों का दिल जीतने के लिए केजरीवाल ने अपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट कटा कर दिल्ली आते हैं. इसके बाद 5 लाख का फ्री ऑपरेशन करा बिहार लौट जाते हैं.
दिल्ली सीएम के दिए गए बयान को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस शिकायत में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.रविवार को मंगोल पुरी एस-ब्लॉक में ट्रॉमा सेंटर की नींव रखी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नींव रखने के लिए यहां पहुंचे थे. आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट कटा कर दिल्ली आते हैं और यहां पर पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त करवाते हैं.' उनके इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन्हें घेर रहा है.