पटना: राजधानी के मिलर स्कूल में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन के दौरान जो पटना में फंस गए हैं या फिर बाहर के रहने वाले हैं, जिनके पास खाने-पीने का साधन नहीं है, यह व्यवस्था उन लोगों के लिए की गई है. लेकिन इस किचन में लोग नहीं पहुंच रहे हैं. मिलर स्कूल के इस किचन में मात्र 2 लोग रह रहे हैं. जिनके लिए खाने की व्यवस्था बाहर से करनी पड़ रही है.
रहने-खाने की व्यवस्था
यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि हम लोग कांट्रेक्टर के यहां काम करते थे. लेकिन लॉक डाउन के बाद कॉन्ट्रैक्टर भाग गया और हमलोग यहीं फंस गए. तब हमलोग को पुलिस ने यहां पहुंचा दिया. यहां रहने-खाने की व्यवस्था तो ठीक है. लेकिन हम लोग अभी मात्र दो ही लोग यहां पर रह रहे हैं. रहने के लिए सोशल डिस्टेंस के तहत बेड लगाया गया है और यहां पर कोई दिक्कत नहीं है.