बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट अभियंता के खिलाफ जांच के निर्देश, 5 सदस्यीय कमेटी गठित

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी के द्वारा पूछे गए प्रश्न के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद एक जांच कमेटी गठित की गई है. जानें पूरा मामला...

नीतीश मिश्रा करेंगे कमेटी की अध्यक्षता
नीतीश मिश्रा करेंगे कमेटी की अध्यक्षता

By

Published : Dec 6, 2021, 11:02 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Bihar Assembly) के दौरान बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi Question In Vidhan Sabha) के द्वारा पूछे गए ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित अनुसूचित प्रश्न पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कमेटी बनाने का नियमन दिया था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी जांच के गठित कर दी है.

इसे भी पढ़ें- BJP विधायक ने बढ़ाई JDU मंत्री की मुश्किलें, सदन में संजय सरावगी ने उठाया भ्रष्टाचार का मामला

इस सदन के नीतीश मिश्रा सभापति होंगे, वहीं कांग्रेस के विजय शंकर दुबे, राजद के अवध बिहारी चौधरी, बीजेपी के संजय सरावगी और जदयू के राजकुमार सिंह समिति के सदस्य होंगे. असल में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता की गाड़ी से और घर से लाखों रुपए की बरामदगी के बाद भी निलंबन नहीं किए जाने का मामला उठाया था.

जिसपर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए थे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निलंबन का आदेश दिया था और सदन को सूचना देने के लिए कहा था. लेकिन बाद में सदस्य के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कमेटी बनाने की घोषणा कर दी थी. सोमवार को उन्होंने कमेटी बनाकर मामले की जांच का निर्देश दिया है. यह कमेटी 3 महीने के अंदर अपना रिपोर्ट सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें- सदन में '65 लाख' पर बवाल.. बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल, तो बगल झांकने लगे मंत्री जयंत राज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details