पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार की देर शाम तकरीबन 8 लाख नगद बरामद की बात पर चुनाव आयोग ने पुष्टि की. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सदाकत आश्रम के बाहर एक गाड़ी की चेकिंग के दौरान 8 लाख बरामद किए. वहीं उन्होंने बताया कि इसके बाद और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की गई. अभी मामला इनकम टैक्स विभाग के पास है. इस संबंध में आवेदन कार्रवाई विभाग द्वारा किया जा रहा है.
सदाकत आश्रम के बाहर मिले नगद पर आयोग ने कहा, शक के आधार पर की गई थी जांच
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम किसी भी संदिग्ध स्थिति में जांच प्रक्रिया कर सकती है. इसके लिए उन्हें किसी भी संस्थान से विशेष अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है.
'इनकम टैक्स रेड नहीं हुआ है'
संजय सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम किसी भी संदिग्ध स्थिति में जांच प्रक्रिया कर सकती है. इसके लिए उन्हें किसी भी संस्थान से विशेष अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने जांच टीम पर आरोप लगाया था कि उनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, खासतौर से चुनाव आयोग के द्वारा किसी तरह का परमिशन लेटर नहीं था. हालांकि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स रेड नहीं हुआ है.
जांच अभियान को और तेज करने का निर्देश
प्रथम चरण मतदान वाले जिलों में जांच प्रक्रिया और तेज करने का चुनाव आयोग ने निर्देश दिया. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयोग और अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रथम चरण के 71 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ऑब्जर्वर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में चुनावी तैयारी और छापेमारी को लेकर के विस्तृत जानकारी ली गई. वहीं संजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब या अन्य आपत्तिजनक सामानों की जब्ती के लिए जांच अभियान को और तेज करने का आयोग ने निर्देश दिया है.