बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली मिलन समारोह में चल रहा था बार-बालाओं का डांस, COC के तहत FIR

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. वहीं, राजधानी पटना में एक सीमेंट कंपनी ने होली मिलन समारोह का आयोजन करवाया. समारोह में आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 17, 2019, 11:59 PM IST

पटना: दानापुर में आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करने के मामले में एक प्राइवेट सीमेंट कंपनी के निर्देशक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कंपनी ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन करवाया था. इसके चलते कार्यक्रम में बार-बालाएं डांस करने आई हुई थी. स्टेज शो में डांसरों के ऊपर जमकर पैसा लुटाया जा रहा था.

मामला दानापुर के शीश महल हॉल का है. यहां मित्तल टेक स्टील एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में खुलेआम अश्लील डांस का शो कराकर पैसे भी उड़ाए जा रहे थे. इसपर प्रशासन ने कार्रवाई की है. बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम को कराने के लिए कंपनी की तरफ से दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार से इजाजत नहीं ली गई थी.

ये रहा होली मिलन समारोह

पुलिस की कार्रवाई
दानापुर सीओ ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए कार्यक्रम में बजाए जा रहे हैं साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया है. वहीं, रूपसपुर थाने में कंपनी के निर्देशक कुणाल अग्रवाल पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details