पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर प्रदेश के कई जिलों के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने भागलपुर का दौरा किया, तो वहीं बुधवार को सीएम नीतीश जमुई के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर रखी जाएगी नजर, अवैध ठिकानों का भी चलेगा पता
सीएम ने कहा कि 2016 में जब शराबबंदी लागू की गई, तो कुछ लोग कहते थे कि यहां अब पर्यटकों की संख्या कम हो जाएगी, लेकिन बिहार में पर्यटक बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटक बिहार में शराब पीने नहीं, बल्कि यहां की खासियत और धरोहरों को देखने आते हैं.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद एक करोड़ 60 लाख लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है. राज्य में बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ और शराबबंदी को लेकर अभियान चल रहा है, जिसे रुकने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से कुछ लोग मर गए तो शराबबंदी कानून पर सवाल उठने लगे. उस घटना के बाद हमने समाज सुधार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का फैसला किया.