पटना:सीएम नीतीश कुमार ने गुरूवार को बिहार विधानसभा में राज्य के लॉ एंड आर्डर पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध के मामलों में गिरावट है. नीतीश कुमार ने कहा कि हर प्रकार के अपराध में बिहार में कमी आई है. खासकर फिरौती के लिए होने वाले अपरहण कम हुए हैं.
'पुलिस ने 91 फीसद मामलों का किया खुलासा'
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि केंद्र सरकार की ओर से अपराध के मामले में जो आंकड़े प्रकाशित हुए हैं, उसमें बिहार 22 वें स्थान पर है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात का कोई दावा नहीं कर सकते हैं कि पूरी तरह अपराध समाप्त हो जाएगा. लेकिन, कोशिश जारी है. बिहार पुलिस ने 91 फीसदी मामलों में उद्भेदन किया है.
कानून राज लाना और डर खत्म करना हमारा मकसद- CM
मुख्यमंत्री ने कहा सांप्रदायिक घटनाओं में भी लगातार कमी आ रही है. 2018 में 45 ऐसी घटना हुई थी, जबकि 2019 में यह आकंड़ा 40 ही रहा. उन्होंने शराबबंदी को इसकी वजह बताया. लॉ एंड आर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में कानून का राज स्थापित करना और भय का माहौल समाप्त करना, सरकार का मकसद रहा है. इस दौरान भी सीएम ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार का अपराध रेट किसी से छुपा नहीं है.
बता दें कि विधानसभा में गृह विभाग की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब भी दिया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया कि इंटरनेट में तो आजकल कुछ भी छपता है. हालांकि, इस दौरान भी राजद सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया.