बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP-शिवसेना विवाद पर मुस्कुरा कर बोले नीतीश- जिसका मामला है वो जानें

महाराष्ट्र मामले पर पूरे देश की नजर है. बिहार में जेडीयू बीजेपी की प्रमुख सहयोगी दल है, इसके बावजूद नीतीश कुमार फिलहाल इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.

नीतीश कुमार, सीएम

By

Published : Nov 11, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 1:04 PM IST

पटनाः महाराष्ट्र में शिवसेना के बीजेपी से अलग रुख को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि जिनका मामला है वो जानें. मुख्यमंत्री मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राजभवन पहुंचे थे. जहां पत्रकारों ने उनसे ये सवाल पूछ दिया. जवाब में सीएम ने हंसते हुए कहा कि इसमें हम क्या कहें, जिनका मामला है वो जानें.

हंस कर जवाब देते हुए आगे बढ़ गए सीएम
दरअसल, समारोह के बाद जब सीएम बाहर निकले तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद जब उनसे इस बड़े मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही हल्के में लिया और हंस कर जवाब देते हुए आगे बढ़ गए. जबकि महाराष्ट्र मामले पर पूरे देश की नजर है. बिहार में जेडीयू बीजेपी की प्रमुख सहयोगी दल है, इसके बावजूद सीएम फिलहाल इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.

बयान देते सीएम नीतीश कुमार

ये भी पढ़ेंः- संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में ठनी
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. लेकिन सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच में काफी रस्साकशी चल रही है और बीजेपी ने सरकार बनाने से मना कर दिया है. वहीं, शिवसेना एनसीपी और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाने की कोशिश में लगी है. इसी मामले को लेकर सीएम से सवाल किया गया था.

Last Updated : Nov 11, 2019, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details