पटना: पूरे देश में नवरात्र धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी में भी मां दुर्गा का पट खुल चुका है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मां दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की. इस दौरान एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजधानी के कई पूजा पंडालों में पूजा की. मुख्यमंत्री ने बिहार के सुख शांति और समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की. खाजपुरा, शेखपुरा और डाक बंगला स्थित पंडालों में मुख्यमंत्री पूजा करने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सहित कई दिग्गज मौजूद थे.
मां दुर्गा की पूजा करने पहुंचे सीएम छोटी पटन देवी जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री नवरात्र के दौरान हर एक साल पटना के पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गे की आराधना करते हैं. प्रदेश के लोगों के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अष्टमी तिथि को छोटी पटन देवी सहित कई पूजा पंडालों में जाएंगे. वहां मां दुर्गे की पूजा-अर्चना करेंगे.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बता दें कि नवरात्रि का सप्तमी तिथि को कई जगहों पर माता रानी का पट खुल चुका है. श्रद्धालुओं में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह हैं. धूमधाम से शहर में दुर्गापूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है. राजधानी में भी माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.