पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज विभिन्न विभागों के 2000 हजार करोड़ रुपए से अधिक के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम 16 विभागों के 118 भवनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. जिस पर कुल राशि 12023 9.93 लाख खर्च हुए हैं. वहीं 16 विभागों के 56 भवनों का मुख्यमंत्री शिलान्यास भी करेंगे. इस पर 69715.95 लाख रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: पटनामें भव्य इस्कॉन टेंपल का लोकार्पण, CM नीतीश ने कहा- 'आध्यात्मिक चेतना के संचार में प्रमुख भूमिका निभाएगा मंदिर'
नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे:सीएम नीतीश कुमार 29 आईटीआई भवनों का भी आज उद्घाटन करेंगे. जिस पर कुल 417 करोड की राशि खर्च हुई है. आईटीआई भवनों के निर्माण से जिलों में अब युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. भवन निर्माण विभाग की ओर से इन सभी का निर्माण किया गया है और जिनका शिलान्यास होगा, उसका निर्माण किया जाएगा.
दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे: कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ भवन निर्माण मंत्री और कई विभागों के मंत्री, सांसद, विधायक, और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के अधिकारी भी जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. निर्माण विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP