बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू के अवैध खनन पर बोले CM नीतीश- 'गड़बड़ी हुई है लेकिन थोड़ी कम'

अवैध बालू खनन और कालाबाजारी पर सीएम नीतीश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है गड़बड़ी तो हो रही है लेकिन कम. जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाती है.

CM नीतीश
CM नीतीश

By

Published : Jul 24, 2021, 4:39 PM IST

पटनाःबिहार में बालू की अवैध खनन (Illegal-Sand-Mining) और कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाती है. पूरे मामले में जो भी कर्मचारी गड़बड़ी करने में सम्मलित पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाती है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे

'आप चाहे जो कुछ करिए, कुछ न कुछ गड़बड़ तो होगा ही. आप कितना भी अच्छा कर लीजिए, जिसकी मानसिकता गड़बड़ होती है, वह गड़बड़ी करता है. सरकार उनलोगों पर नजर रखती है ताकि कम से कम गड़बड़ी हो सके. पहले तो गड़बड़ी होने नहीं देना है. हम लोगों का लक्ष्य यही है कि गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. हमारी सबपर नजर है .'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-'माफियाओं के चंगुल में फंस गई है बिहार सरकार', विपक्ष के आरोपों पर BJP का जवाब सुनिए..

'इतना तो हम जरूर कहेंगे कि गड़बड़ नहीं करना चाहिए. ठीक से काम करना चाहिए. अगर सरकारी तंत्र में भी कोई गड़बड़ है तो उनकों भी छोड़ा जाता है क्या? अभी गड़बड़ी करने वालों के बारे में पता चला तो उनपर जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अवैध बालू खनन पर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि इस पूरे मामले में जो भी सरकारी कर्मचारी या अफसरों की भूमिका गड़बड़ पाई जाती है, उसपर कार्रवाई की जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details