पटनाःबिहार में बालू की अवैध खनन (Illegal-Sand-Mining) और कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाती है. पूरे मामले में जो भी कर्मचारी गड़बड़ी करने में सम्मलित पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 'पीला सोना' से 'काली कमाई' कर रहे नक्सली, करोड़ों के हो रहे वारे-न्यारे
'आप चाहे जो कुछ करिए, कुछ न कुछ गड़बड़ तो होगा ही. आप कितना भी अच्छा कर लीजिए, जिसकी मानसिकता गड़बड़ होती है, वह गड़बड़ी करता है. सरकार उनलोगों पर नजर रखती है ताकि कम से कम गड़बड़ी हो सके. पहले तो गड़बड़ी होने नहीं देना है. हम लोगों का लक्ष्य यही है कि गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. हमारी सबपर नजर है .'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार