बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Shikshak Niyojan: 'जो पढ़ाने का काम करेंगे, आमदनी भी बढ़ाएंगे'.. शिक्षक नियोजन नीति पर बोले CM नीतीश

बिहार में नई शिक्षक नियमावली को लेकर विपक्ष का हमला जारी है. वहीं नीतीश कुमार की अपनी पार्टी जेडीयू में भी इसको लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले से जो शिक्षक काम कर रहे हैं उनकी सैलरी भी बढ़ाएंगे और उनको भी हम आगे लेकर जाएंगे. सरकारी नौकरी होने से सभी शिक्षक लाभान्वित होंगे.

salary of employed teachers will also increase
salary of employed teachers will also increase

By

Published : Apr 14, 2023, 4:42 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटना: जदयू कार्यालय में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया है. जो पहले से शिक्षक हैं उनका भी वेतन बढ़ाएंगे और उन्हें भी मौका देंगे. सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी तो अच्छा है. शिक्षकों को हम आगे बढ़ाएंगे. शिक्षक बहाली करने के फैसले पर क्या-क्या लोग बोल रहे हैं. सीएम नीतीश ने अपने इस बयान से आक्रोशित नियोजित शिक्षकों का गुस्सा शांत करने की कोशिश की है. साथ ही विपक्ष को भी करारा जवाब दिया है.

पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan: नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ JDU MLC ने खोला मोर्चा, संजीव कुमार सिंह ने CM को लिखा पत्र

बोले सीएम नीतीश- 'पहले से शिक्षक हैं.. उनका भी वेतन बढ़ाएंगे': सीएम नीतीश ने सात निश्चय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 में इसको लागू किया गया. जब हम लोगों के साथ आए (बीदेपी) इस योजना को सब ने स्वीकारा और फिर जब अलग हुए हैं को कुछ से कुछ बोल रहे हैं. कोई कुछ नहीं करता है. योजना हम तैयार करते हैं और लागू करते हैं. लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर भी सीएम नीतीश ने केंद्र को आड़े हाथों लिया. बिना नाम लिए कहा कि जब हम लोगों के साथ थे तो कुछ नहीं हुआ. जब उनसे अलग हो गए और इधर आ गए तो 5 साल बाद फिर से कार्रवाई शुरू हो गई.

"जो पढ़ाने का काम करेंगे, उनकी आमदनी भी बढ़ाएंगे. नियोजन नीति के तहत आगे की बहाली होगी. सात दलों ने मिलकर इस पर फैसला लिया है.5 साल तक कुछ नहीं हुआ. अब कार्रवाई की जा रही है. देखिए देश की क्या हालत है. लोगों को परेशान किया जा रहा है. राज्यों के लोगों को भी परेशान कर रहे हैं. इसलिए हम लोग अलग हो गए. 7 महीना पहले विपक्षी एकजुटता की बात हमने की थी अब सब से बात हो गई है. सब तैयार हैं. अधिक से अधिक लोग एक साथ बैठकर आगे क्या करना है उस पर फैसला लेंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details