सीएम नीतीश ने की लालू यादव से मुलाकात पटना:लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार लौटे हैं. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आने के बाद से ही कार्यकर्ता पार्टी के नेता उनसे मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी आवास पहुंचे और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
पढ़ें-Lalu Prasad Yadav किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पहुंचे पटना, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
सीएम नीतीश ने की लालू यादव से मुलाकात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंचे और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लगभग 15- 20 मिनट चली मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राबड़ी आवास से बाहर निकले. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया. आपको बता दें कि जब से लोगों को जानकारी हुई है कि लालू प्रसाद यादव बिहार आ रहे हैं, तभी से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से उनके समर्थक और कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने के लिए सुबह से राबड़ी आवास के बाहर इकट्ठा थे.
राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़: लालू प्रसाद यादव के बिहार आते ही उनके प्रशंसक और कार्यकर्ताओं में एक अलग सा जोश देखा जा रहा है. प्रशंसक से लेकर नेता या पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री सभी लगातार उनसे मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. हालांकि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए कम ही लोगों को उनसे मुलाकात करने की अनुमति दी जा रही है. फिर भी लालू की मुलाकात की आस लिए समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला दिन भर जारी रहा. लालू के आने से बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हो गई हैं.