पटना/वैशाली :बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना में लगे है. वे सोमवार को वैशाली में बन रहे भगवान बुद्ध के संग्रहालय और बुद्ध स्तूप में जाकर निरीक्षण (CM Nitish Kumar inspected the Buddha Museum) किया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश ने बुद्धा पार्क में की भगवान बुद्ध की पूजा, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
सीएम ने कई बार दिए निर्देश: सीएम ने कहा कि 2010 में यहां हम कई दिन रहे थे और एक-एक चीज को लेकर दिशा निर्देश दिया था. इसके अलावा भी बीच में आए थे. एरियल सर्वे जब करते हैं तो उस दौरान भी निरीक्षण करते हैं. कोरोना की वजह से बीच में जरूर कुछ परेशानी हुई है. लेकिन अब काम में तेजी आना चाहिए. पत्थड़ लाने में अब कोई परेशानी नहीं है, इसलिए काम में तेजी आना चाहिए. सीएम ने यह भी कहा कि काम पूरा नहीं होने से मुझे खराब लग रहा है. इंजीनियर दिसंबर तक इसका अंतिम भाग पूरा करने की बात कह रहे हैं.