पटनाः बिहार का 39वां जिला बाढ़ (Barh Becomes 39 District of Bihar Soon) बनेगा. इसकी घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की है. बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे नीतीश कुमार रविवार को यहां पहुंचे थे। यहां वह पुरानी बातों को याद कर रहे थे, इसी दौरान बाढ़ को जिला बनाने की बात चली तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें- बाढ़ में CM नीतीश ने की जमीनी हकीकत की पड़ताल, लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं
लोकसभा क्षेत्र था बाढ़ः सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद अब उम्मीद बढ़ गई है कि अगली कैबिनेट की बैठक में बाढ़ को जिला घोषित किया जा सकता है. इस बात की भी चर्चा है कि बगहा तो भी अलग जिला बनाया जा सकता है. बगहा पहले से ही पुलिस जिला है. जानकारी दें कि वर्ष 2008 में बाढ़ लोकसभा क्षेत्र था. नालंदा जिले के चंडी और हरनौत विधानसभा क्षेत्र भी इसी के तहत आते थे.
काफी दिनों से हो रही थी मांगः 2008 के परिसीमन में बाढ़ सिर्फ विधानसभा क्षेत्र बनकर रह गया. बाढ़ को जिला बनाने का संघर्ष 70 के दशक में शुरू हुआ और 22 मार्च 1991 को संयुक्त बिहार का 51वां जिला बनाने की घोषणा हुई. 1 अप्रैल को इसका औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन डीएम अरविंद प्रसाद ने किया था. लेकिन 2 अप्रैल 1991 को ही यह फैसला रद्द हो गया. तब से यह मांग जारी है. रविवार को जब नीतीश कुमार निजी यात्रा पर बाढ़ पहुंचे तो लोगों ने इस मांग को दोहराया. इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ जल्द जिला बनेगा.
पांच बार रह चुके हैं सांसदः रविवार को नीतीश कुमार जब बाढ़ पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने इस मांग को दोहराया. उन लोगों को आश्वासन देते हुए सीएण नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही बाढ़ को जिला घोषित किया जाएगा. नीतीश कुमार साल 1989 में पहली बार बाढ़ से ही सांसद बने थे. साल 1999 तक वह यहां से लगातार जीते थे. साल 2004 के चुनाव में वह हारे थे लेकिन अगले ही साल मुख्यमंत्री बन गए थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP