पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर (CM Nitish Kumar in Delhi) हैं. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए. शादी समारोह में आरसीपी सिंह, बिहार बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरसीपी सिंह में जारी खींचतान के बीच नीतीश कुमार भूपेंद्र यादव की बेटी के शादी समारोह में आरसीपी सिंह के साथ बातचीत करते दिखे.
ये भी पढ़ें-पटना पहुंचते ही RCP ने दिखाये तेवर, बोले- 'काहे परेशान हैं.. आइये न.. सब बोलेंगे'
सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के नेता है, उनसे मुलाकात होती रहती है. दरअसल, आरसीपी सिंह भूपेंद्र यादव की बेटी के शादी समारोह में मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करते हुए दिखे थे. ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवाद चर्चा में है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सफाई (CM Nitish Clarification) भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच कुछ भी नहीं है. लोग कुछ भी बोलते रहते हैं, लेकिन हमारी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात पर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे पुराना संबंध है, लेकिन इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं है.