पटना:कृषि विभाग की ओर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राजधानी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विभाग इसमें जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम लांच कर रहा है. कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई अधिकारी भी मौजूद हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत की थी. दरअसल, जलवायु परिवर्तन का असर कृषि उत्पादन पर भी पड़ा है. कृषि विभाग उसी से निपटने के लिए जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. कृषि के उन फसलों पर विभाग की ओर से जोर दिया जा रहा है जिससे उत्पादन पर असर नहीं पड़े और मौसम की मार से किसानों को नुकसान ना हो.