पटना/दिल्ली:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलासके राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात (Chirag Paswan Met Amit Shah) कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागने की (Presidents Rule In Bihar) मांग की है. सूबे में बढ़ रहे अपराध, भू-माफिया की मनमानी, बालू खनन, जहरीली शराब से मौतें और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर पत्र के माध्यम से गृहमंत्री को बिहार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-संसद में गूंजा छपरा जहरीली शराब कांड का मुद्दा, चिराग से लेकर रविशंकर तक ने नीतीश सरकार को घेरा
अमित शाह से मिले चिराग पासवान :चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि बिहार में उत्पन्न अराजक स्थिति से लोग भयभीत हैं. एक और जहां लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इन घटनाओं से बिहार में चीख-पुकार मच गई है और राज्य सरकार निश्चित होकर मूकदर्शक भूमिका में है.
'चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों सारण जिले में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान चली गई है. इस मामले में भी सरकार तथ्य छिपा रही है. मृतकों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक है और यह सभी गरीब और कमजोर वर्ग के हैं. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक परिवार से मिला. इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रशासनिक संरक्षण में शराब की सहज उपलब्धता उस क्षेत्र में है. जिले के मसरख थाना क्षेत्र से जब्त स्परिट का गायब होना कई सवाल को जन्म दे रहा है.'- प्रोफेसर विनीत सिंह, LJPR प्रवक्ता
छपरा जहरीली शराब कांड: गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 73 है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 150 से ज्यादा धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में मरीजों का इलाज चल रहा है. मामले में मनवाधिकार की टीम भी लगातार जांच कर रही है.