बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज गोपालगंज में रोड शो करेंगे चिराग, BJP कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए मांगेंगे वोट

बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और बीजेपी के बड़े नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच चिराग पासवान बीजेपी को समर्थन देने के बाद जोर-शोर से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए हैं. एक दिन पहले उन्होंने मोकामा में चुनाव प्रचार किया था. आज उनका कार्यक्रम गोपालगंज (Chirag Paswan election rally in Gopalganj) में है. यहां वह रोड शो और रैली करेंगे. पढ़े पूरी खबर..

चिराग पासवान की गोपालगंज में रैली
चिराग पासवान की गोपालगंज में रैली

By

Published : Nov 1, 2022, 9:00 AM IST

पटना:बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. एक ओर जहां महागठबंधन की ओर से उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान भी बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में जुटे हुए हैं. आज चिराग पासवान गोपालगंज में उपचुनाव (Gopalganj by Election 2022) को लेकर रोड शो और रैली (Chirag Paswan rally in favor of BJP candidate ) करने वाले हैं. जहां वह बीजेपी कैंडिडेट कुसुम देवी के लिए वोट मांगेंगे. इससे पहले उन्होंने मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर वोट मांगा था.

ये भी पढ़ेंः मोकामा में 'मोदी के हनुमान' ने किया रोड शो- प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीर के रख दिया सीना

चुनाव प्रचार में चिराग की एंट्रीः उपचुनाव में एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान (MP Chirag paswan) की भी एंट्री हो गयी है. मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के लिए उन्होंने रोड शो किया. चिराग पासवान ने लोगों से बीजेपी के लिए समर्थन की अपील की. चिराग पासवान के रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि महागठबंधन में ईमानदारी और नैतिकता नहीं है.

चिराग ने बीजेपी के लिए किया रोड शो: एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने मोकामा की जनता से अपना जन्म दिवस गिफ्ट के रूप में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी की ऐतिहासिक जीत मांगी है. मोकामा में सोनम देवी के लिए रोड शो के बाद मोकामा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. आगामी उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है. चिराग पासवान ने नीतीश-लालू गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि नये गठबंधन में सब कुछ पुराना है. हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है. दो दिन पहले अमित शाह जी से मुलाकात के दौरान ये तय हुआ कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करें.

अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले चिराग: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने स्वीकार किया है कि गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद बिहार में भाजपा को लोजपा ने समर्थन दिया है. मोकामा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा से सियासी सौदेबाजी से इनकार किया और कहा कि कुछ दिनों तक भाजपा से दूरी रही, मगर अब प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details