नई दिल्ली/पटनाःलोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज होनी थी. जिसे फिलहाल कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई है. दरअसल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती हैं. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उनको देखने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान अपने मां के साथ अस्पताल रवाना हुए.
बैठक में चुनाव को लेकर होगी चर्चा
चिराग पासवान की अध्यक्षता में बैठक होनी है. बिहार चुनाव से पहले इसे लोजपा की आखिरी बैठक मानी जा रही है. आज लोजपा बड़ा निर्णय ले सकती है. बिहार एनडीए से बाहर होकर 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय आज लोजपा ले सकती है .आज उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो सकती है जिसमें 56 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं. लोजपा जदयू के खिलाफ हर सीट पर में उम्मीदवार दे सकती है. बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं देगी. वहीं केंद्र में एनडीए में बनी रह सकती है. रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री बने रह सकते हैं
एनडीए में सीटों को लेकर फंसा है पेंच
चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कई बार मुलाकात की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी उन्होंने बैठक की थी. बीजेपी के तरफ से लोजपा को मनाने की हर संभव कोशिश की गई. बीजेपी ने लोजपा को पहले 27 विधानसभा सीटों एवं दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया था. बाद में 30 विधानसभा सीटों एवं दो विधान परिषदों की सीटों का ऑफर दिया था.
अमित शाह और नड्डा से मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने कहा भी था कि लोकसभा में हमारी पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और राज्यसभा की भी एक सीट मिली थी इसलिए 42 सीट तो हमें मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा भी था कि अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल करना चाहते हैं लेकिन जदयू के साथ इन मुद्दों पर सहमति लोजपा की नहीं बन पाई. सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने चिराग पासवान से कहा भी था कि बीजेपी की लोजपा से कोई कटुता नहीं है.
सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं चिराग
बता दें लोजपा एवं जदयू के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई थी. चिराग पासवान सीएम नीतीश के कामकाज पर कई बार सवाल उठा चुके हैं. जदयू के तरफ से लोजपा पर भी कई बार पलटवार हुआ है.