पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना में महत्वपूर्ण हर घर नल जल योजना की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों से मुख्यमंत्री अब तक की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं. वही इसके मेंटेनेंस पर भी रणनीति तैयार हो सकती है. हर घर नल जल योजना को लेकर कई तरह के आरोप सरकार पर विधानसभा चुनाव के दौरान लगे थे और पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष ने भी लगाएं हैं कई बार आरोप
नीतीश सरकार की ओर से सात निश्चय में हर घर नल जल योजना को लेकर कई तरह के दावे किए गए. लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे. अधिकांश जगह इस योजना में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलती रही. विपक्ष की ओर से सरकार पर इस योजना के माध्यम से लूट खसोट का आरोप भी लगा. विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा ही बनाया गया है. पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सदन के अंदर भी कई तरह के आरोप लगाए, उस समय मुख्यमंत्री ने सदस्यों से कहा कि यदि शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.