बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: मसौढ़ी SDM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. एसडीएम ने छठ घाटों का जायजा लिया. पूजा की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते हुए साफ सफाई और सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का सख्त हिदायत स्थानीय प्रशासन को दिया है मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 58 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

छठ घाटों का निरीक्षण
छठ घाटों का निरीक्षण

By

Published : Oct 26, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 5:45 PM IST

मसौढ़ी: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath festival in Masaurhi) को लेकर मसौढ़ी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने अपने अधीनस्थ कर्मी और अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न घाटों का बुधवार को निरीक्षण किया. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे अनुमंडल में 58 छठ घाट चिह्नित किए गए हैं जिसमें कई नदियां पोखर को चिन्हित किया गया है. सभी जगह पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : रोहतास में SDM-ASP ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, घाट पर ज्यादा भीड़ के कारण होगी खास निगरानी

छठ घाट का निरीक्षण करते एसडीएम

मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर लगाए बिजली :मसौढी के मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ का पूजा करने आते हैं. साथ ही घाटों पर गंदगी के अंबार को देखकर एसडीएम ने साफ-सफाई का स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि घाटों पर अत्यधिक गहरे पानी में छठव्रतियों के नहीं जाने को लेकर घाटों की बैरेकैडिंग के साथ-साथ पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी. जिन तालाब में अधिक पानी पाया जाएगा. वहां पंप सेट से पानी की निकासी भी किया जाएगा. ताकि आमलोगों को दिक्कत ना हो सके.


"मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई का निर्देश दिया. जहां छठ घाट पर बैरिकैडिंग करने का भी निर्देश दिया. प्रबंध कार्यकारिणी समिति को कई दिशा निर्देश देते हुए साफ-सफाई रंग रोहन लाइट रास्ता का सख्त निर्देश दिए."-अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें : छठ महापर्व की तैयारी: पटना में शुरू हुआ अस्थाई छठ घाटों का निर्माण

Last Updated : Oct 26, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details