बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव में मशगूल हैं अधिकारी, नहीं दिख रही घाटों पर चैती छठ की तैयारी

पटना के गांधी घाट की तो उस घाट पर थोड़ी साफ सफाई दिखी. लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज घाट और काली घाट में किसी तरह की कोई व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिखी.

By

Published : Apr 3, 2019, 7:30 PM IST

घाटों में गंदगी

पटनाः 4 दिनों तक चलने वाला चैती छठ महापर्व 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर छठ घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा क्या व्यवस्था की गई है इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पटना के कुछ घाटों पर पहुंची.

अगर बात करें पटना के गांधी घाट की तो उस घाट पर थोड़ी साफ सफाई दिखी. लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज घाट और काली घाट में किसी तरह की कोई व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिखी.

chath ghat not cleaned

नहीं शुरू हुई कोई तैयारी

चैती छठ की काफी मान्यता है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के हजारों लोग इस व्रत पर गंगा घाटों पर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन द्वारा छठ घाट की बंदोबस्त की जाती है. हालांकि इस बार पटना के घाट पर साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है. साथ ही गंगा नदी में बैरिकेड़िंग का काम शुरू नहीं हुआ है.

जिला प्रशासन का दावा

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दावा किया गया है की इस बार छठ घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. पर उस व्यवस्था की झलक अभी तक छठ घाटों पर नजर नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details