बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

पिछले कई दिनों से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश भी हो रही है. राजधानी पटना में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा. तेज हवा और गरज के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

RAW
RAW

By

Published : May 20, 2021, 8:40 AM IST

पटना: बिहार में चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है. राज्य के कई हिस्सोंमें तेज हवा, गरज के साथ लगातारझमाझम बारिशहो रही है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही है. राजधानी पटना में अहले सुबह तेज हवा गरज के साथ बारिश शुरू हुई. जिसकी वजह से राजधानी वासियों को भी गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

तेज हवा और गरज के साथ बारिश
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट आने के बाद से ही राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. दिन में ही काले बादल छा गए. तेज हवा गरज के साथ कई इलाकों में मध्यम बारिश शुरू है.

ये भी पढ़ें-बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

2 से 3 दिनों तक एसा ही रहेगा मौसम
दरअसल मौसम विभाग ने बुधवार को ही अपने पूर्वानुमान में बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम इसी प्रकार रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details