पटना: प्रदेश में 9 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. काफी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले इस बात का ध्यान रखें कि अब सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड डिजिटल प्लेटफॉर्म में एक नया सिक्योरिटी फीचर्स जोड़ा है. अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड जाएगा और इसे वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद कर्मी को बताना होगा और इसी के आधार पर वैक्सीनेशन होगा.
इसे भी पढ़ें:बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड जारी
पहले कुछ ऐसे मामले सामने आए थे कि कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यदि लाभार्थी निर्धारित दिन टीका लगवाने नहीं जा पाते थे तो भी उसके मोबाइल पर टीका की खुराक लेने का एसएमएस आ जाता था. हालांकि बिहार में ऐसे मामलों की संख्या न के बराबर रही है. लेकिन दूसरे प्रदेशों में कुछ ऐसी शिकायतें मिली है. ऐसे में इसे सुधार करते हुए अब 4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड जारी करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया है. यह नया फीचर केवल उन लोगों के लिए ही लागू है जो टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैं. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वालों के लिए पूर्व की तरह ही नियम है.