बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना वासियों के लिए राहत की खबर: मंगलवार को बारिश की संभावना कम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश की संभावना कम है. लेकिन सोमवार की शाम को आसमान में छाए बादल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

पटना

By

Published : Sep 30, 2019, 10:37 PM IST

पटना: भारी बारिश से राजधानी की रफ्तार थम गई थी. लेकिन सोमवार को बारिश नहीं होने से लोग सड़कों पर दिखे. वहीं, मौसम विभाग ने पटना वासियों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम है.

पटना में चार दिनों से लगातार भारी बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अभी भी पटना के कई इलाकों में जलजमाव है. सोमवार को बारिश नहीं होने से लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली. इसके साथ मौसम विभाग ने भी अनुमान लगाया है कि मंगलवार को बारिश होने की संभावना कम है.

मौसम विभाग का अनुमान

छाए बादल ने लोगों की चिंता बढ़ाई
वहीं, सोमवार की शाम को आसमान में छाए बादल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पहले ही पटना में जलजमाव से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसी में अगर बारिश होती है, तो लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. पूरे पटना में स्थिति गंभीर हो सकती है. हालांकि लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई है.

मौसम विभाग के अनुमान पर एक रिपोर्ट

कई कार्यक्रम स्थगित
बता दें कि 2 अक्टूबर को बिहार सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. हालांकि गांधी कथा वाचन और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम उन्हीं स्कूलों में स्थगित किया गया है, जहां जलजमाव से स्थिति है. इसके साथ पटना में होने वाला दशहरा महोत्सव भी भारी बारिश और जलजमाव के वजह से स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details