पटना: बिहार की राजधानी पटना में चेन छिनतई का मामला सामने आया है. चेन स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना शहर के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है. यहां दिनदहाड़े सब्जी लेने जा रही महिला से अपराधियों ने चेन छीन लिया. जब महिला व कुछ अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाया और वहां से फरार हो गया. इस तरह राजधानी पटना में एक बार फिर से चेन स्नेचरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
Patna Crime News: महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई, विरोध जताने पर दिखाया पिस्टल
पटना में चेन स्नैचरों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ने लगा है. राजधानी के डीएन दास लेन में एक महिला से दिनदहाड़े बदमाशों ने चेन छिनतई कर ली. वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर डरा दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..
चेन स्नेचरों का बढ़ा मनोबलःराजधानी में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है और पुलिस के दावे धरे के धरे रह जा रहे है. अपराधी शहर में महिलाओं से चेन छीन कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. चेन छिनतई का ताजा मामला बंगाली अखाड़ा के डीएन दास लेन का है. यहां एक स्कूटी पर सवार दो अपराधियों ने सब्जी लेकर बड़ी भाभी के साथ जा रही महिला बेनी अग्रवाल के गले में पहने लगभग दो लाख रुपये के सोने की चेन झपटमारी कर ली और फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई छिनतई की घटनाः चेन स्नैचिंग के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिर कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. कैमरे के फुटेज में साफ चेन छीनते अपराधी नजर आ रहे हैं. पुलिस के बड़े बड़े अधिकारी लाख दावे कर लें कि इन सभी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को मुस्तैद किया जा रहा है. फिर भी आए दिन मोबाइल स्नैचिंग, चेन स्नेचिंग और बाइक बाइक चोरी की घटनाएं होती रहती है