पटना : आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी सरकार लगातार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आज से लेकर 22 जनवरी तक लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई कार्रवाई करेगी. यह बात आप देखते रहिए, जो हम कह रहे हैं. वह सही कह रहे हैं.
"ईडी और सीबीआई के लोगों ने ही इस को लेकर हम लोगों को आगाह किया है और कहा है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से फाइल ईडी और सीबीआई दफ्तर भेजे जा रहे हैं. बिहार में तेजस्वी यादव, झारखंड में हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सहित कई ऐसे विपक्षी नेता हैं. निश्चित तौर पर उन्हें ईडी और सीबीआई का सम्मन जारी हो सकता है या उनके साथ कभी भी कुछ हो सकता है."-मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
'केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का एक सूत्री कार्यक्रम': मनोज झा ने कहा कि आज 2 जनवरी है और आज से लेकर 22 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग करने का एक सूत्री कार्यक्रम चला रखी है. मैं प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा के लोगों को आगाह भी कर रहा हूं कि, देखिए जो कुछ आप कर रहे हैं या करने वाले हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. देश में संवैधानिक संस्थाओं को खतरे में डालकर इस तरह से दुरुपयोग करने का काम पहली बार किया जा रहा है और वह भी भाजपा की सरकार कर रही है.