बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Train Accident: 'मोदी जी हैं तो मुमकिन है', बक्सर ट्रेन हादसा को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार को बताया दोषी

बिहार के बक्सर ट्रेन हादसे (Train Accident In Buxar) को लेकर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बक्सर के साथ-साथ ओडिशा ट्रेन हादसे की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी हैं तो मुमकिन है. पढ़ें पूरी खबर...

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 9:02 AM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाःबिहार के बक्सर ट्रेन हादसे को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने इशारों इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ओडिशा ट्रेन हादसे को भी याद किया. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना के बाद से बिहार सरकार सभी को सही सलामत पहुंचाने की व्यवस्था की.

यह भी पढेंःBihar Train Accident : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में अब तक 5 की मौत.. बोले ट्रेन के गार्ड- '100 की रफ्तार में हुआ हादसा'

तेजस्वी यादव ने जताया दुखः दरअसल, गुरुवार को जब ट्रेन हादसे की खबर आई, उस समय तेजस्वी यादव केरला गए हुए थे. गुरुवार की रात केरला से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए घटना को लेकर दुख जताया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपनी तरफ से राहत बचाव के लिए काम किया. सीएम नीतीश कुमार की नजर इसको लेकर थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

"ट्रेन का दुर्घटना काफी दुख है. इसका हमलोग कल रात से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. माननीय सीएम नीतीश कुमार की भी नजर थी. हमलोगों ने अपनी तरफ से सारी व्यवस्था की. लोगों को सही सलामत पहुंचाने का काम किया. हादसा हुआ है तो रेलवे देखें क्या करना है. हमलोग नाकारामत्म राजनीति नहीं करना चाहते हैं. ओडिशा में हादसा हुआ था, इसके बाद बहुत बातें हुई हैं. मोदी जी के राज में सारी बातें दब जाती है. मोदी जी हैं तो मुमकिन है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

रघुनाथपुर ट्रेन हादसाः बुधवार की रात बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी. इस घटना में ट्रेन की सभी बोगी बेपटरी हो गई थी. इस घटना में 4 यात्री की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. हाल ही मे ओडिशा में भी ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें..

Buxar Train Accident: वो आखिरी सेल्फी.. और हादसे से बिखर गया परिवार, पढ़ें दिल को झकझोर देने वाली कहानी

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details