बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विस के शताब्दी समारोह का CM ने किया उद्घाटन, कहा- हम सब हैं जनता के सेवक

बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि असली मालिक जनता है और हम लोग सेवक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायक चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में सरकार का हिस्सा हैं. जनता की समस्याओं को दूर करना उनका कर्तव्य है.

Centenary Celebrations Of Bihar Legislative Assembly
Centenary Celebrations Of Bihar Legislative Assembly

By

Published : Feb 7, 2021, 6:02 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया. इस दौरान सीएम ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों को सरकार का हिस्सा बताया और कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सभी का कर्तव्य है.

बिहार विस के शताब्दी समारोह का CM ने किया उद्घाटन

शताब्दी समारोह का आयोजन
बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर सेंट्रल हॉल में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम में सभी दल के नेता शामिल हुए.हालांकि लालू परिवार से कोई भी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद नहीं था.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- PMCH के नए भवन का CM नीतीश करेंगे शिलान्यास, टेलीमेडिसन सुविधा का भी होगा शुभारंभ

'जनता ही असली मालिक है, हम लोग सेवक और जनता ने फिर से सेवा का मौका दिया है, हम लोग सेवा कर रहे हैं. बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विधायक चाहे पक्ष के हो या विपक्षके सभी सरकार का हिस्सा हैं. विधायक केवल जनप्रतिनिधि ही नहीं है. वे सभी जनता के प्रतिनिधि हैं, जहां से चुनकर आए हैं. इसलिए उनका कर्तव्य है जनता की समस्याओं को दूर करना.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सभी दल के नेताओं को मिला बोलने का मौका
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम में फेरबदल भी किया गया. सभी दल के नेताओं को शताब्दी वर्ष के मौके पर बोलने का मौका दिया गया. कई दल के नेता ने विधायकों के सम्मान को लेकर चिंता जाहिर की, तो वहीं कुछ ने सत्र छोटा होने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि सत्र लंबा होना चाहिए जिससे अधिक से अधिक जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा हो सके. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह गौरव का मौका है और 1 साल तक कार्यक्रम चलेगा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आएंगे सत्र लंबा चले इसके पक्ष में हम भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details