बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: राजभवन में महाराष्ट्र दिवस का आयोजन, राज्यपाल ने कहा-'हमारा देश सांस्कृतिक और वैचारिक रुप से एक'

राजभवन के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत आयोजित महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि ने ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम से भारत के सभी राज्य एक-दूसरे की सांस्कृतिक विविधताओं से अवगत हो सकेंगे. इससे देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत होगी

राजभवन में महाराष्ट्र दिवस का आयोजन
राजभवन में महाराष्ट्र दिवस का आयोजन

By

Published : May 14, 2023, 10:54 PM IST

राजभवन में महाराष्ट्र दिवस का आयोजन

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत आयोजित महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों में संस्कृति के अलग-अलग रंग और पहलू हमें दिखाई पड़ते हैं. परंतु हमारा देश सांस्कृतिक और वैचारिक रुप से एक है. पूरे भारत की मिट्टी और उसकी खुशबू एक है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार से 45 छात्र एजुकेशनल एंड कल्चरल टूर के तहत तमिलनाडु दौरे पर, पूर्व डीजीपी अभयानंद ने किया फ्लैग ऑफ

राजभवन में महाराष्ट्र दिवस का आयोजन

बिहार भ्रमण पर तमिलनाडु के छात्रः राज्यपाल ने ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इससे भारत के सभी राज्य एक-दूसरे की सांस्कृतिक विविधताओं से अवगत हो सकेंगे. इससे देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत होगी. तथा भारत की संस्कृति एवं अन्य विभिन्न पहलुओं को संपूर्णता में समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु के 45 छात्र-छात्राएं एवं 4 प्राध्यापक फिलहाल बिहार के भ्रमण पर हैं.

अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैंः राज्यपाल ने कहा कि भारत के सभी राज्यों में विभिन्न प्रदेशों के लोग वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं. इस प्रकार समस्त भारतवासी विभिन्न राज्यों में कार्य करते हुए भारत की प्रगति में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. राज्यपाल ने कार्यक्रम में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मराठी संस्कृति पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये रहे उपस्थितः कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल० चोंग्थू, बिहार में पदस्थापित महाराष्ट्र के वरीय पदाधिकारीगण, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष जयचंद पवार, सचिव संजय जगन्नाथ भोंसले एवं सदस्यगण, बिहार में रह रहे महाराष्ट्र के महानुभावगण एवं उनके परिजन, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details