पटना: दारोगा बहाली परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए दरोगा अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही रिजल्ट को रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थी अपनी इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पटना विश्वविद्यालय गेट से होते हुए मुसल्लहपुर और भिखना पहाड़ी के इलाकों के सभी कोचिंग संस्थान बंद कराते हुए अपना विरोध जताया.
प्रश्न पत्र लीक होने के दिया गया था सबूत
दारोगा भर्ती परिक्षा के अभ्यर्थी रवि ने बताया कि दारोगा की लिखित परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में हुई थी. दोनों शिफ्ट की परीक्षा के पेपर 2 घंटे पहले ही लीक हो गए थे. उन्होंने बताया कि ओएसडी अशोक कुमार को प्रश्न पत्र लीक होने के सबूत दिया गया था. साथ ही कहा कि सभी प्रमाण लेने के बावजूद आनन-फानन में परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. जिसमें कट ऑफ बहुत ज्यादा बढ़ गया. टिप्पणी की वजह से ही पिछले बार का कट ऑफ 109 था. लेकिन इस बार 132 चला गया है.