पटनाः बिहार विधानसभा में बीजेपी मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोके (Jivesh Mishra Car Stopped In Assembly) जाने पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और मंत्री के लिए न्याय की मांग भी की. इस मामले को लेकर विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक (Business Advisory Committee meeting) बुलाई गई. जहां तेजस्वी सहित सभी दल के नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:LIVE विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चेंबर में यह बैठक हुई. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव सहित सभी दलों के नेता मौजूद थे.
दरअसल जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा से भी इसकी शिकायत (BJP Minister Complaint To Vijay Sinha) की थी. बीजेपी मंत्री के सपोर्ट में विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ. सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी (Uproar In Bihar Assembly) करने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सदस्यों की गरिमा को नुकसान नहीं होने देंगे.