बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा को लेकर BSEB ने जारी की गाइडलाइन

कदाचार रोकने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें परीक्षार्थी को बिना जूता मोजा पहने ही परीक्षा हॉल के अंदर जाना होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

By

Published : Jan 21, 2021, 1:02 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समितिने प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कदाचार रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही पहुंचना होगा. कोरोना महामारी को देखते हुये मास्क अनिवार्य कर दिया है. साथ ही मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, 24 एजेंडो पर होगी चर्चा

प्रतियोगी परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी
वहीं, इसके अलावे छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने को लेकर एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी भी रखी जाएगी. 25 परीक्षार्थियों पर एक परीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एक कमरे में दो परीक्षक मौजूद रहेंगे. बोर्ड के निर्देश के अनुसार इंटर और मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों का फोटो भी रहेगा. इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्र की फोटो से उसे पहचान कर और रोलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति भी रहेगी. रोलशीट में गलती होने पर छात्रों को घोषणा पत्र लेकर केंद्राधीक्षक प्रवेश पत्र के अनुसार उन विषयों की परीक्षा में छात्रों को सम्मिलित होने देंगे.

BSEB ने जारी की नई गाइडलाइन

ये भी पढ़ें-पटना: मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक, स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर चर्चा

अल्फाबेडिकल क्रम में परीक्षा हॉल में बैठेंगे छात्र
वहीं, हॉल में उपस्थिति केन्द्रधीक्षक कॉपी और रोलशीट में सुधार कर अपना हस्ताक्षर और मुहर लगा दें. मैट्रिक गणित और उच्च गणित विषयों के लिए 24 पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका दी जायेगी. जिसमें पृष्ठ 23 पर ग्राफ पेपर भी रहेगा. वहीं, अन्य सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका 20 पृष्ठ का ही होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार मैट्रिक में यदि छात्र और छात्रा दोनों को परीक्षा केंद्र में संख्या अधिक होती है तो छात्राओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था रहेगी. सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जा रही है कि परीक्षा कक्ष में एक रोल नंबर कोड के सभी परीक्षार्थी रोल नंबरवार अल्फाबेडिकल क्रम में परीक्षा हॉल में बैठेंगे.

1 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
बता दें कि पहले इंटर की परीक्षा होनी है, जो की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी. बोर्ड की ओर से जारी टाइमटेबल के अनुसार 13 से 20 फरवरी तक 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं ले ली जाएंगी. वहीं, मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details