पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समितिने प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कदाचार रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही पहुंचना होगा. कोरोना महामारी को देखते हुये मास्क अनिवार्य कर दिया है. साथ ही मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, 24 एजेंडो पर होगी चर्चा
प्रतियोगी परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी
वहीं, इसके अलावे छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने को लेकर एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी भी रखी जाएगी. 25 परीक्षार्थियों पर एक परीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एक कमरे में दो परीक्षक मौजूद रहेंगे. बोर्ड के निर्देश के अनुसार इंटर और मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों का फोटो भी रहेगा. इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्र की फोटो से उसे पहचान कर और रोलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति भी रहेगी. रोलशीट में गलती होने पर छात्रों को घोषणा पत्र लेकर केंद्राधीक्षक प्रवेश पत्र के अनुसार उन विषयों की परीक्षा में छात्रों को सम्मिलित होने देंगे.