पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए डमी एडमिट कार्ड (Dummy Admit Card) जारी किया है. ये डमी एडमिट कार्ड विद्यार्थियों द्वारा भरे गए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर जारी किया गया है और इसी अगर किसी छात्र-छात्रा को कोई त्रुटि नजर आती है तो समिति के वेबसाइट inter.biharboardonline.com पर जाकर त्रुटि सुधार करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:आज से डाउनलोड करें मैट्रिक, इंटर परीक्षा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
त्रुटि सुधार के लिए डमी एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर 2021 तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से जारी निर्देश में जानकारी दी गई है कि डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम के स्पेलिंग में कोई त्रुटि हो या कोटि, लिंग, विषय, जन्मतिथि, फोटो या हस्ताक्षर में किसी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो इसका सुधार संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किया जाएगा.